कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हल्दिया ऑयल रिफाइनरी के एक टावर में मंगलवार अपराह्न बड़ी आग लग गई, जिसमें झुलसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं।
अग्निशमन विभाग की ओर से बताया गया है कि तेल रिफाइनरी केंद्र होने की वजह से आग को काबू करना आसान नहीं था। आग की चपेट में आने वालों में से 16 की हालत गंभीर है, जिन्हें हल्दिया से ग्रीन कॉरिडोर कर कोलकाता लाया गया है।
ऑयल रिफाइनरी के सूत्रों ने बताया है कि दोपहर 2:00 बजे के करीब एक टावर में पहले आग लगी थी। वहां सारे मजदूर काम कर रहे थे, जिन्होंने आग की लपटें देखने के बाद भागने की कोशिश की लेकिन ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पादों की मौजूदगी की वजह से चारों तरफ से आग बढ़ गई। इसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग आग की चपेट में आने की वजह से झुलस गए हैं।
यह भी पढे़ंः-ममता ने कामाख्या मंदिर में की पूजा, टीएमसी ने त्रिपुरा में मनाया जश्न
आग लगने पर पहले कारखाने की अग्निशमन गाड़ियां आग को काबू करने में जुटीं लेकिन बाद में जिला प्रशासन की अग्निशमन गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। बताया गया है कि आग को काबू कर लिया गया है लेकिन कूलिंग का काम चल रहा है। जो लोग जख्मी हुए हैं, उनमें से अधिकतर ठेके पर काम करने वाले मजदूर हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)