देश Featured

Himachal में चुनाव से पहले 'आप' प्रभारी का बड़ा दावा, बोले- कई भाजपा व कांग्रेस नेता संपर्क में

शिमला: आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी हरजोत सिंह बैस ने दावा किया है कि कांग्रेस और भाजपा के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं और शीघ्र ही आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने मंगलवार को शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस और भाजपा में भ्रष्टाचारियों को टिकट दिए जा रहे हैं, जिससे दोनों पार्टियों के ईमानदार नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है।

ये भी पढ़ें..आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर पकड़ी देशी शराब, महुआ...

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में युवाओं, महिलाओं, पूर्व सैनिकों सहित सभी वर्ग को टिकट दिया जाएगा। बुधवार तक आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी। हिमाचल प्रदेश की जनता बदलाव को तैयार है। अब पांच साल कांग्रेस और पांच साल भाजपा के राज का सिस्टम खत्म होगा। हिमाचल की जनता इतिहास लिखकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। हरजोत बैंस ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को हिमाचल प्रदेश में रोकने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर आप नेताओं पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं। दिल्ली में बेहतर मोहल्ला क्लीनिक खोलकर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाले सत्येंद्र जैन पर झूठे केस दर्ज कर जेल में डाला गया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रभारी रहे सत्येंद्र जैन लगातार हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का संगठन खड़ा कर रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए झूठा केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार हिमाचल प्रदेश में आ रहे हैं। यहांं की जनता का आम आदमी पार्टी को काफी समर्थन मिल रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…