spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलआईपीएल में होने वाले है ये बड़े बदलाव, 2 नई टीमें होगी...

आईपीएल में होने वाले है ये बड़े बदलाव, 2 नई टीमें होगी शामिल

नई दिल्ली: बीसीसीआई आईपीएल में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन भी हो सकता है। जिसका आयोजन इस साल के आखिर में किया जाएगा। मेगा ऑक्शन उन फ्रेंचाइजी के लिए एक बड़ा मौका होगा है, जो अपने स्क्वावड में काफी बदलाव करना चाहते हैं। वहीं आगामी सीजन में दो नई टीमों के जुड़ने की संभावना है, जिससे नीलामी और भी दिलचस्प होगी। साथ ही रिटेन करने के अहम नियम में बदलाव की भी चर्चा जोरों पर हैं। अब खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या घट सकती है। अगर ऐसा हुआ तो मेगा ऑक्शन में कई स्टार क्रिकेटरों की किस्मत का फैसला होगा।

इतने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी टीमें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। टीम प्रबंधन या तो तीन भारतीय खिलाड़ियों और एक विदेशी खिलाड़ी या फिर दो भारतीय खिलाड़ियों और दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकता है। नीलामी में जाने से पहले फ्रेंचाइजी को इन चार खिलाड़ियों की सैलरी को काटना होगा।

बता दें कि बीसीसीआई दो नई टीमों के आने पर पर्स को 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ कर देगा, जिसका मतलब है कि सभी दस फ्रेंचाइजी के बजट में अतिरिक्त 50 करोड़ जुड़ जाएंगे। अगर कोई टीम तीन खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उनका सैलरी स्ट्रक्चर 15 करोड़ रुपए, 11 करोड़ रुपए और 7 करोड़ रुपए होगा। यदि दो खिलाड़ियों को रिटेन किया जाता है तो 12.5 करोड़ रुपए और 8.5 करोड़ रुपए होगा। दूसरी ओर अगर एक खिलाड़ी को रिटेन किया जाने पर सैलरी स्ट्रक्चर 12.5 करोड़ रुपए होगा।

यह भी पढ़ेंः-जम्मू-कश्मीर में 5 मार्च तक पूरी हो जाएगी परिसीमन प्रक्रिया, नहीं बढ़ेगी डेडलाइन !

कब होगा मेगा ऑक्शन ?

बता दें कि मेगा ऑक्शन आईपीएल 2021 से पहले होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण फ्रेंचाइजी को नुकसान होने और आईपीएल 2020 और 2021 के बीच ज्यादा गैप नहीं होने के चलते मेगा ऑक्शन को एक वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब मेगा ऑक्शन के इस साल दिसंबर में होने की उम्मीद है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें