Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबिग बी ने ब्लू टिक के लिए मजाकिया अंदाज में की गुजारिश,...

बिग बी ने ब्लू टिक के लिए मजाकिया अंदाज में की गुजारिश, बोले-ए ट्विटर भइया! पैसा भर दिये हैं हम..

amitabh bachchan

मुंबईः ट्विटर ने शुक्रवार को कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिये। ट्विटर के बदलाव के चलते सेलिब्रिटीज में तहलका मच गया। इस लिस्ट में यूपी के कई दिग्गज नेता, अभिनेता, क्रिकेटर समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल हैं। वहीं ट्विटर की नई पॉलिसी के अनुसार अब लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा। जो ट्विटर की मेंबरशिप लेंगे। ब्लू टिक लेने के लिए अब लोगों को अपनी जेबें ढीली करनी पड़ेगी। इंडिया में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 900 रुपए और वेब यूजर्स को 650 रुपए प्रति माह देने होंगे।

इसी क्रम में बॉलीवुड के बिग बी के नाम से फेमस अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है। दरअसल बिग बी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपनी पोस्ट के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। ब्लू टिक हट जाने पर उन्होंने काफी मजाकिया अंदाज में एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर से गुजारिश की है कि अब तो उन्होंने पैसे भी भर दिये है। अब उनके अकाउंट पर ब्लू टिक वापस लगा दिया जाए। उनका मजेदार ट्वीट पढ़कर आप खुद की हंसी को रोक नहीं पायेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ए ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम.. तो उ जो नील कमल हो है न, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जाये कि हम ही हैं अमिताभ बच्चन। हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का गोड़वा जोड़े पड़ी का?

ये भी पढ़ें..Dream Girl 2: सलमान खान के कुंवारे होने का हुआ खुलासा,…

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी उनका सपोर्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आयेंगे। फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी को चोट लग गयी थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अभी कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है। ठीक होते ही वह जल्द ही सेट पर वापसी करेंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन फिल्म ‘गणपत पार्ट 1’ और ‘सेक्शन 84’ में भी दिखायी देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें