Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशगृहमंत्री का बड़ा ऐलान, सिंधिया के नाम पर होगा बंगाली फ्लाईओवर का...

गृहमंत्री का बड़ा ऐलान, सिंधिया के नाम पर होगा बंगाली फ्लाईओवर का नामकरण

इंदौरः जिले के प्रभारी बनने के बाद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कोरोना के तीसरी लहर के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने पहली बार इंदौर आए। कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की हमारी पूरी तैयारी है। हमने 10 हजार से ज्यादा बेड की व्यवस्था कर ली है। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान बंगाली फ्लाईओवर का नाम स्व. माधवराव सिंधिया सेतु रखे जाने की बात कही। वहीं, एमवाई अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की भी घोषणा की। बाणगंगा अस्पताल अब 100 बिस्तरों वाला होगा, यह बात भी उन्होंने कही।

बैठक के बाद प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना अब नियंत्रण में है। पूरे प्रदेश में आज 29 नए मामले आए, जबकि 38 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 403 है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद रोजाना समीक्षा कर रहे हैं। हमारा प्रतिदिन 70 हजार से ज्यादा टेस्ट का टारगेट है। इसमें इंदौर में प्रतिदिन 10 हजार टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः-कृति सेनन की सरोगेसी पर आधारित फिल्म ‘मिमी’ का टीजर जारी, जल्द ही आएगा ट्रेलर

कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में तय किया गया कि बंगाली चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का नामकरण पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया के नाम पर किया जाएगा। इंदौर के एमवाय अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। बाणगंगा अस्पताल का विस्तार कर 30 बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाकर 100 बिस्तरों का किया जाएगा। इसे लेकर राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा शासकीय समितियों का गठन एक महीने में कर लेने तथा कोरोना से मृत सभी शासकीय कर्मियों के पात्र आश्रितों को एक महीने के भीतर अनुकंपा नियुक्ति देने की बात भी कही गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें