Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकेंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान, भारत के हर नागरिक को...

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान, भारत के हर नागरिक को मिलेगी मुफ्त वैक्सीन

नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर शनिवार को देशभर में ड्राई रन चलाया जा रहा है। इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में कोरोना टीके को लेकर किए गए पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) का जायजा लिया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जाएगी। इसके लिए किसी से भी किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।

उन्होंन कहा कि शुक्रवार को इसके लिए गठित विशेष समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन के लिए अपनी अनुशंसा दे दी है। अब फैसला डीसीजीआई को करना है।

यह भी पढ़ेंः-पीएम ने IIM संबलपुर को दिया नए कैंपस का तोहफा, कहा- पूरी दुनिया बन गई वर्कप्लेस

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। लोगों को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए। देश के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि दिल्ली औऱ देश भर में टीकाकरण को लेकर किए जा रहे पूर्वाभ्यास संतोषपूर्ण हैं। सभी राज्यों को इसको लेकर दिशा-निर्देश भेजे गए थे, उनका पालन किया जा रहा है। देश के 116 जिलों के 259 स्थानों पर वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें