Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी का बड़ा आरोप, बोले-मुआवजे के नाम पर चंदा...

बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी का बड़ा आरोप, बोले-मुआवजे के नाम पर चंदा जुटा रही TMC

आसनसोल: आसनसोल कंबल कांड के एक महीने बाद भाजपा नेता और आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने फिर से तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस मृतकों के लिए मुआवजे के नाम पर चंदा ले रही है। इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल से यह भी पूछा कि कंबल कांड के एक महीने बाद भी मारे गए लोगों के परिजनों से किया गया वादा पूरा क्यों नहीं किया गया।

शनिवार को आसनसोल स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल और उनके नेतृत्व वाले प्रशासन ने एक महीने तक जो किया वह हमने देखा। कहा गया कि तीनों मृतकों के परिवारों के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी लेकिन अभी तक किसी को नौकरी नहीं मिली है। उन्होंने आगे कहा कि तीनों के परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए जमुरिया, पांडवेश्वर सहित विभिन्न जगहों से 60 से 70 लाख रुपये एकत्र किये गये हैं लेकिन तीनों परिवार को सरकारी सहायता के अलावा कोई मदद नहीं मिली।

जब पत्रकारों ने उनके आरोपों के पक्ष में साक्ष्य मांगे तो जितेंद्र तिवारी ने सबूत के तौर पर पार्थ चट्टोपाध्याय और माणिक भट्टाचार्य का हवाला देते हुए कहा कि क्या कोई सबूत है कि उन्होंने नौकरी देने के लिए पैसे लिए? नहीं है। इस मामले में भी यही समस्या है। हम शुरू से ही उस घटना को लेकर कोई राजनीति नहीं करना चाहते थे, अब भी नहीं करना चाहते। लेकिन आम लोगों को पता होना चाहिए कि लाशों पर राजनीति करने वाले क्या कर रहें है। मैं उनके लिए जो कुछ भी कर सकता हूं, करूंगा।

यह भी पढ़ें-मंजेर इमाम की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने NIA से…

जितेन्द्र तिवारी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव वी शिवदासन ने कहा कि सब जानते हैं कि गरीब लोगों को कंबल देकर राजनीति कौन कर रहा था। हम उनके साथ खड़े हैं।आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने मृतकों के घर जाकर परिवार के सदस्यों को नौकरी देने का आश्वासन दिया था। तृणमूल नेता ने कहा कि मेयर से बात करने पर पता चला कि परिवार में जो भी नौकरी करना चाहता है उसे लिखित में देना होता है, लेकिन अभी तक नहीं दिया गया। जब लिखित में देंगे तब उन्हें नौकरी मिल जाएगी।

उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पूर्व आसनसोल में जितेन्द्र तिवारी की पत्नी और आसनसोल नगर निगम की पार्षद चैताली तिवारी की अगुवाई में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने भी शिरकत की थी। शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम से निकलते ही कंबल लेने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। भगदड़ में कुचले जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें चैताली तिवारी और दो भाजपा पार्षदों समेत कुल दस लोगों को नामजद किया गया था। इस घटना में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस चैताली तिवारी से भी दो बार पूछताछ कर चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें