भोपालः मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने छतरपुर जिले के बम्बरनैनी स्थित देवी मंदिर की सीढ़ियों पर अमर्यादित वस्त्र पहन कर डांस करते हुए वीडियो बनाने वाली युवती के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि युवती ने छतरपुर में माता बम्बरबैनी मंदिर परिसर में जैसे कपड़े पहने हैं और जिस प्रकार के दृश्य फिल्माए हैं, वे आपत्तिजनक हैं। इससे पहले भी मंदिरों मे ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, तब भी हमने कार्रवाई की बात की थी। मैंने एसपी छतरपुर से कहा है कि इन पर एफआईआर दर्ज करें।
उल्लेखनीय है कि लवकुशनगर के मड़वा गांव निवासी नेहा मिश्रा ने मंदिर की सीढ़ियों पर डांस करते हुए वीडियो बनाकर एक अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। युवती ने जिस समय यह वीडियो शूट किया था, उस समय माता बम्बरबैनी के दर्शन करने और जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु भी आ-जा रहे थे। वीडियो में युवती फिल्म दबंग के गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ पर डांस करती दिख रही है। इस दौरान उसने वेस्टर्स ड्रेस पहन रखी थी। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग और हिंदू संगठन के सदस्य इसका विरोध कर रहे हैं।
वीडियो में किए डांस पर बजरंग दल ने भी आपत्ति की है। बजरंग दल की ओर से कहा गया है कि युवती ने देवी के मंदिर की मान मर्यादा भंग की है। इससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राजकुमार गंगेले, जिला मंत्री योगेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र शर्मा ने ने लवकुशनगर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…