इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-यूपी सहित देश के 100 जगहों पर एक साथ छापेमारी

0
35
raid

नई दिल्लीः आयकर विभाग ने दिल्ली, यूपी सहित देश के कई राज्यों में 100 से ज्यादा स्थानों पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली गई है। आयकर विभाग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने बुधवार को अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। यह कार्रवाई पंजीकृत गैर-राजनीतिक दलों के कर चोरी से जुड़े मामले को लेकर की गई है।

इन गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के विरूद्ध कर चोरी का मामला सामने आया है। इसके चलते आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। छत्तीसगढ़ में शराब कारोबारी अमलोक भाटिया समेत कई लोगों के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है। यह छापे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात में मारे गए हैं।

ये भी पढ़ें..ट्रस के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ पद से…

आयकर विभाग के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के करीब दो दर्जन स्थानों पर छापा मारा है। विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ के रायपुर और रायगढ़ में भी अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं। यहां टैक्स चोरी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…