Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, CM की उप सचिव, रायगढ़ कलेक्टर...

छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, CM की उप सचिव, रायगढ़ कलेक्टर व कारोबारी के ठिकानों पर छापा

भिलाई नगर: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को सुबह बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने सुबह मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्य चौरसिया के भिलाई स्थित निवास के साथ ही कुछ बडे़ कारोबारियों, नेताओं और आईएएस अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी है।

ये भी पढ़ें..टेरर फंडिंग मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर…

जानकारी मिली है कि ईडी ने मुख्यमंत्री के उपसचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई निवास सूर्या रेजीडेंसी में आज सुबह छापा मारा गया है। घर के समीप भी जाने से सभी को रोक दिया गया है। स्थानीय पुलिस भी तैनात है। इसके अलावा प्रदेश के कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में रहने वाले उनके ससुर और पूर्व कांग्रेसी विधायक अग्नि चंद्राकर, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, बादल मक्कड़, सनी लुनिया, अजय नायडू के ठिकानों पर छापा मारा है। आईएएस जेपी मौर्य, समीर विश्नोई के यहां भी कार्रवाई की गयी है।

विदित हो कि जुलाई में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित कुछ अफसरों के यहां भी छापा मार था और छापे के बाद आयकर की टीम ने बड़ी वित्तीय गड़बड़ी का खुलासा किया था। बता दें कि कल सोमवार से ही प्रदेश में ईडी के पहुंचने की चर्चा पर जोरों पर थी और आज मंगलवार सुबह से ही ईडी की टीमों ने प्रदेश के कई रसूखदारों के यहां दबिश दी है। ईडी की यह कार्रवाई जुलाई महीने में इनकम टैक्स के छापे के बाद हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें