Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनाबालिग के साथ थाने में दुष्कर्म मामले में बड़ी कार्रवाई, एसएचओ सस्पेंड,...

नाबालिग के साथ थाने में दुष्कर्म मामले में बड़ी कार्रवाई, एसएचओ सस्पेंड, पूरा थाना लाइन हाजिर

कानपुरः कानपुर जोन में आने वाले ललितपुर जिले के पाली थाने में थाना प्रभारी द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रकरण का कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने कड़ा संज्ञान लेते हुए बुधवार को पाली थानेदार तिलकधारी सरोज को निलम्बित कर दिया है। साथ ही पूरे थाने को लाइन हाजिर करते हुए डीआईजी झांसी को प्रकरण की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि, ललितपुर जनपद के पाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया था। आरोप है कि मामले की शिकायत करने थाने पहुंची पीड़ित किशोरी के साथ पाली थाना प्रभारी ने थाना परिसर में बने अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी के कहने पर किशोरी की मौसी ही उसे थाने में लेकर पहुंची थी। चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के बाद थाना प्रभारी की इस कुकृत्य का खुलासा हुआ। इस मामले का एडीजी जोन भानु भास्कर ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए सात टीमें लगाई गई हैं। वहीं, थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। प्रकरण की जांच के लिए झांसी डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर फारेंसिक के साथ साक्ष्य जुटाए गए हैं। थाना प्रभारी की तलाश में तीन टीमों को लगाया गया।

ये भी पढ़ें..कोरबा जिला अस्पताल में टेंडर प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

एडीजी ने पूरे पाली थाने को किया लाइन हाजिर
कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर ने दुष्कर्म मामले में थाना प्रभारी के अलावा थाने की संलिप्तता के बाद पूरे पाली थाने को लाइन हाजिर कर दिया। एडीजी ने डीआईजी झांसी जोगेंद्र कुमार को पूरे प्रकरण की जांच सौंपते हुए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। थाने में तैनात पुलिस स्टाफ लाइन हाजिर होने वालों में 6 एसआई, 6 हेड कांस्टेबल, 10 आरक्षी, 5 महिला आरक्षी, 1 चालक और 1 फालोवर शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें