नगालैंड में बड़ी कार्रवाई: 25 करोड़ का सोना व ड्रग्स जब्त, 9 तस्कर गिरफ्तार

0
32

कोहिमाः नागालैंड में तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने 48.14 किलोग्राम वजन की 290 सोने की छड़ें और करीब 29 करोड़ रुपये मूल्य की भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया और नौ लोगों को गिरफ्तार किया। नगालैंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) संदीप एम. तमगडगे ने बताया कि राज्य पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार, रविवार और सोमवार को अलग-अलग कार्रवाई में कोहिमा के खुजामा में मादक पदार्थ जांच चौकियों से सोना और नशीला पदार्थ जब्त किया है।

ये भी पढ़ें..शक्ति पीठ मां मंगला गौरी मंदिर: यहां गिरा था सती के स्तन का टुकड़ा, बेहद रोचक है कहानी

उन्होंने कहा कि पुलिस ने रविवार को कोहिमा-इम्फाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन को रोका और वाहन के गियर लीवर के कवर के अंदर छिपा हुआ तस्करी का सोना बरामद किया, जो 29 पैकेटों में बड़े करीने से पैक किया गया था, प्रत्येक पैकेट में कुल वजन के साथ 10 सोने की छड़ें थीं। सोने की छड़ें 48.14 किलोग्राम और 22.78 करोड़ रुपये से अधिक की थीं।

करोड़ों की अफीम बरामद

उन्होंने बताया कि यह जब्ती तस्करी कर लाए गए सर्राफा पर राज्य का अकेला सबसे बड़ा कब्जा है। दो व्यक्तियों – सौरभ सिंह (35) और पवन कुमार (45), दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी को गिरफ्तार किया गया है। एडीजीपी के अनुसार, शनिवार, रविवार को तीन अलग-अलग कार्रवाइयों में और सोमवार को एक ही स्थान से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। साबुन के 88 डिब्बों में पैक 1.84 किलो हेरोइन और 12 पैकेट में पैक एक किलो अफीम बरामद की। इन दवाओं की कीमत करीब 6.50 करोड़ रुपये है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)