Home अन्य क्राइम Digital Arrest के मामले में बड़ी कार्रवाई, नौ आरोपी गिरफ्तार

Digital Arrest के मामले में बड़ी कार्रवाई, नौ आरोपी गिरफ्तार

fraud-should-not-happen-you-will-be-safe-with-these-tips

फरीदाबादः डिजिटल गिरफ्तारी (Digital Arrest) के मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार फोन और 35000 रुपये नकद बरामद किए हैं।

Digital Arrest: शिकायतकर्ता ने बताई पूरी घटना

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर-46 में रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। फोन करने वाले ने कई व्यक्तियों को कॉल फॉरवर्ड किया, जिन्होंने एक-एक करके शिकायतकर्ता से बात की। जालसाजों ने शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर एक नोटिस भेजा और उसे नोटिस में दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। नोटिस को लेकर शिकायतकर्ता परेशान और डर गई, क्योंकि नोटिस में दिखाई गई कोई भी जानकारी सच नहीं थी।

इसके बाद जालसाजों ने उसे 4 अक्टूबर 2024 से भुगतान करने के लिए मजबूर किया और जालसाजों ने उसे लगातार वीडियो कॉल के जरिए धमकाया कि वह मामले के बारे में किसी को न बताए और न ही कमरे से बाहर जाए। वे वीडियो कॉल के जरिए उस पर निगरानी रखते रहे, जिसके चलते शिकायतकर्ता ने 1,03,70,000 रुपये ट्रांसफर कर लिए। जिसके सम्बन्ध में साइबर थाना एनआईटी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

Digital Arrest: नौ आरोपी गिरफ्तार

साइबर टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी दिग्विजय मिश्रा निवासी प्रयागराज, मनोज दिवेदी व विजय श्रीवास्तव निवासी वाराणसी, बिहारी चौधरी निवासी पश्चिम बंगाल तथा राहुल सिंह, अजय मेहरा, राहुल पिल्ले, सुजल उर्फ ​​कुकी निवासी दिल्ली व संदेश निवासी मथुरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 4 फोन व 35000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-CM Dhami ने भाजपा उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन, कहा- विकास के लिए बहुमत…

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दिग्विजय मिश्रा, राहुल पिल्ले, संदेश खाताधारक हैं जिनके खातों में ठगी की रकम संचालित की गई है तथा मनोज दिवेदी व विजय श्रीवास्तव, बिहारी चौधरी, राहुल सिंह, अजय मेहरा, सुजल ठगी की रकम संचालन के लिए खाते उपलब्ध कराते हैं। मामले में पूछताछ के लिए आरोपी संदेश व सुजल को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version