Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशC-TET पेपर लीक मामले में बड़ी कर्रवाई, STF ने गिरोह के दो...

C-TET पेपर लीक मामले में बड़ी कर्रवाई, STF ने गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

लखनऊ। मंगलवार को यूपी एसटीएफ को थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ क्षेत्रान्तर्गत सी-टेट की परीक्षा का पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने वाले दो सदस्यांे को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पहले भी हो चुका है पेपर आउट

सी-टेट की परीक्षा में नकल करने वाले और पेपर आउट करने वाले गिरोहों के लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के लिए यूपीएसटीएफ की कई टीमों को लगाया गया। इसी के तहत फील्ड यूनिट मेरठ के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।
मंगलवार को सूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को माध्यम से फील्ड इकाई, मेरठ को ज्ञात हुआ कि हरियाणा का रहने वाला सोमबीर जो जनपद शामली से टेट का पेपर आऊट कराने में वांछित है, आज आयोजित होने वाली सी-टेट की परीक्षा में भी पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने की फिराक में है और कंकरखेड़ा बाईपास कैलाशी नर्सिंग होम पर आने वाला है।

एसटीएफ की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मुखबिर के बताये गये स्थान कंकरखेड़ा बाईपास पर कैलाशी नर्सिग होम से 100 मीटर पहले ही आड़ में खड़े होकर इन्तजार करने लगे। कुछ समय पश्चात लगभग 11ः45 पर एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी कैलाशी नर्सिगं होम के पास आकर रूकी, जिसमें दो व्यक्ति गाड़ी से नीचे उतरे, जिन्हें मुखबिर की निशादेही पर एकबारगी दबिश देकर रोहतक हरियाणा का निवासी सोमबीर व मथुरा निवासी महक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से तीन मोबाइल, दो सी-टेट एडमिट कार्ड, और एक कार बरामद की गई।

कई वर्षों से पेपर आउट के धंधे में लिप्त हैं आरोपी

गिरफ्तार अभियुक्त सोमबीर उपरोक्त से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह रोहतक, हरियाणा में ढाबा चलाता है तथा महक सिंह व अन्य के साथ मिलकर कई वर्षाे से पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर पढ़ाने व बेचने का काम करते हैं। आज होने वाली सी-टेट परीक्षा का पेपर भी इसके पास आने वाला था, जिसे वह अभ्यार्थियों को पढ़ाता। आज वह पेपर आने पर अभ्यर्थियों को पेपर देने व उनसे पैसे लेने मेरठ आया था।


मजीद पहले भी जा चुका है जेल

मजीद पूछताछ पर बताया कि वह परीक्षा के पेपर महक सिंह उपरोक्त से लेता है। दिनांक 13-01-2023 को सी-टेट का पेपर हुआ था, जो इसकेे पास 7 बजे के करीब महक सिंह ने भेज दिया था, जो इसके फोन में मिला है। इस पेपर को इसने ए-पैक्स ऑन लाईन सोल्यूशन लैब, फरीदाबाद में प्रातः 09ः30 बजे वाली शिफ्ट में अभ्यर्थियों को पढ़ाया था। उसके बाद इसने बदरपुर बोर्डर मेट्रो स्टेशन पर एक छात्रा को भी पेपर पढ़वाया था, जिसका पेपर जे0एन0 इण्टर नेशनल स्कूल बदरपुर दिल्ली में था। वर्ष-2021 में यूपी-टेट का जो पेपर आऊट हुआ था, वह पेपर भी इसके पास परीक्षा शुरू होने से पहले ही आ गया था, जिसे इसने कई अभ्यार्थियों को पढ़वाया था। सोमबीर वर्ष 2018 में आयोजित ग्रुप-डी की परीक्षा में नकल कराने के मामलें में थाना साइबर थाना सेक्टर-36 नोएडा से जेल जा चुका है।

दो लाख में पेपर खरीदकर ढाई से तीन लाख में बेचता था

महक सिंह उपरोक्त ने पूछताछ मे बताया कि वह मथुरा में प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करता है तथा काफी वर्षाे से पेपर आऊट कराने के धंधे में लिप्त है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लेकर अभ्यर्थियों को पढ़वाता है। 13 जनवरी को हुये सी-टेट का पेपर उसके पास आ गया था, जो उसने सोमबीर को लगभग 02 घण्टे पहले ही व्हाटसप पर भेज दिया था। इसके अलावा अन्य व्यक्तियों को भी पेपर दिया था, जो उन्होंने अपने-अपने अभ्यर्थियों को पढ़वाया था। आज का होने वाला सी-टेट का पेपर भी इसके पास आने वाला था, जिसे वह सोमबीर के माध्यम से एक व्यक्ति को देने व पेपर की एवज में पैसा लेने के लिये सोमबीर के साथ मेरठ आया था।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें