Tuesday, March 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP में ED की बड़ी कार्रवाई, जमीन घोटाले में 151 करोड़ से...

MP में ED की बड़ी कार्रवाई, जमीन घोटाले में 151 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

भोपालः मध्य प्रदेश के धार जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने बड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में सामने आए जमीन घोटाला मामले में ईडी ने सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य की 56 अचल संपत्ति और दो चल संपत्ति जब्त की है। जिसकी मौजूदा बाजार कीमत 151 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। ईडी ने मंगलवार शाम को सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की।

ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि सोमवार, 29 जनवरी को भूमि घोटाला धार,एमपी के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य की 56 अचल संपत्तियों और 02 चल संपत्तियों (सावधि जमा) के रूप में लगभग 8।53 करोड़ रुपये की चल/अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

पन्द्रह करोड़ से अधिक की ऑनलाइन ठगी, पटना से गिरफ्तार हुए चार शातिर

गौरतलब है कि ईडी ने जमीन घोटाला मामले में सुधीर रत्नाकर और पीटर दास समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। हाल ही में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की थी। इसके बाद मामले में कुर्की की कार्रवाई की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें