Bangladeshi Infiltrators: मुंबई पुलिस ने मुंबई में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाकर पिछले 15 दिनों में शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों गोवंडी, शिवाजी नगर, मानखुर्द, देवनार, चूनाभट्टी और घाटकोपर से 36 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों में कई ऐसे लोग भी हैं जो 10 से 15 साल से मुंबई में रह रहे थे।
Bangladeshi Infiltrators: घुसपैठियों के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद
पुलिस ने इन घुसपैठियों के पास से जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए। जांच में पता चला कि ये सभी दस्तावेज फर्जी थे। पुलिस ने बताया कि ये दस्तावेज एजेंटों द्वारा बनाए जाते थे, जो 5 से 10 हजार रुपये लेकर इन घुसपैठियों के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज तैयार करते थे, जिनकी मदद से उनके आधार कार्ड भी बनवाए जाते थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस के डीसीपी नवनाथ धावले ने बताया, “हमने पुलिस को शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत हमने पिछले 15 दिनों में 18 मामले दर्ज किए। कार्रवाई के तहत हमने 36 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।”
ये भी पढ़ेंः- Prashant Kishor Bail: प्रशांत किशोर को मिली जमानत, बेउर जेल से निकले बाहर
Bangladeshi Infiltrators: 10 से 15 साल रहे थे बांग्लादेशी
उन्होंने आगे बताया, “हमने इन बांग्लादेशियों के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, फर्जी लिविंग सर्टिफिकेट और जन्म प्रमाण पत्र बरामद किए हैं। इस पर आगे की जांच की जा रही है। जिन लोगों को हमने गिरफ्तार किया है, वे 10 या 15 साल से यहां रह रहे थे। ये लोग भारत आकर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, प्लंबिंग आदि जैसे दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहे थे।”