ED Raid Indore: विभाग की बड़ी कार्रवाई, फाइनेंस कारोबारी के ठिकानों से 8.5 करोड़ जब्त

9
big-action-income-tax-department

ED Raid Indore: शहर में बीते तीन दिनों से चल रहे Income Tax Department की छापामार कार्रवाई में फाइनेंस कारोबारी और दाल मिल संचालक धनसुख राज कटारिया के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। बता दें, देर शाम तक चली इस जांच में 8.5 करोड़ रुपये नकद, 15 करोड़ रुपये का सोना और 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की हुंडियां मिली हैं। संभवत: यह अब तक सबसे बड़ी नकदी की जब्ती है।

आयकर विभाग की टीम ने की छापेमारी 

दरअसल, इंदौर के Income Tax Department  की अगल-अलग टीमों ने बीते बुधवार को इंदौर, रतलाम और खरगोन के ठिकानों पर छामा मार कार्रवाई शुरू की थी, जो शनिवार को जारी रही। टीम ने इन ठिकानों पर गहराई से छानबीन की। कटारिया के बैंक खातों, लॉकर्स सहित करोड़ों के लेन-देन को खंगाला। यह भी पता चला है कि कटारिया और उनके भाई चेन्नई में इनकम टैक्स दाखिल करते हैं।

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले ही भाग रहे कांग्रेसी, CM मोहन यादव का विपक्ष पर कसा तंज

लॉकर्स सहित 8 ठिकानों पर कार्रवाई  

जानकारी के मुताबिक नकदी घर, लॉकर्स सहित अन्य ठिकानों से जब्त किए गए हैं। कटारिया का साजन नगर में दाल मिल का संचालन महज एक दिखावा है जबकि मुख्य काम करोड़ों का फाइनेंस कर तगड़ा ब्याज हासिल करना है। भाइयों का रियल एस्टेट, एग्रीकल्चर जमीन आदि का कारोबार है। अभी तक करीब 30 करोड़ रुपये तक की गडबड़ियां मिली हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)