लखनऊः उत्तर प्रदेश में हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र में शनिवार को एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बाॅयलर फटने के बाद आग की लपटों देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए घटना के जांच के आदेश दिये है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दुर्घटना की जांच विशेषज्ञों द्वारा कराने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने व मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें..भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने पोस्टर के साथ ही…
मिली जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र अन्तर्गत यूपीआईडी की फैक्ट्री है, जहां कैमिकल तैयार किया जाता है। शनिवार दोपहर अचानक से फैक्ट्री में बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया। जिसके बाद आग की तेज लपटे निकलने लगी। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में आठ मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गयी। वहीं 15 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये है। बताया जा रहा है हादसे के दौरान फैक्ट्री में करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…