Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाविमान की सीढ़ियां चढ़ते वक्त 3 बार लड़खड़ाए जो बाइडेन, देखें वायरल...

विमान की सीढ़ियां चढ़ते वक्त 3 बार लड़खड़ाए जो बाइडेन, देखें वायरल वीडियो

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एयर फोर्स के विमान पर चढ़ते हुए तीन बार लड़खड़ा गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि इस घटना में जो बाइडेन को कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित विमान में प्रवेश कर गए।

यह घटना शुक्रवार की है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अटलांटा जाने के लिए विमान में सवार हो रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जो बाइडेन तीन बार एयर फोर्स वन विमान की सीढ़ियों पर फिसलते या यूं कहें कि गिरते नजर आते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जो बाइडेन विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त अपना संतुलन खो देते हैं और गलत कदम पड़ने की वजह से तीन बार गिरते हैं। दो बार तो हाथ के बल पर उठ जाते हैं, मगर तीसरी बार उन्हें अपने घुटने के बल उठना पड़ता है। हालांकि, वह खुद को किसी तरह संभाल लेते हैं और उठकर सीढ़ियां चढ़ जाते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़खड़ाते, फिसलते और गिरते हुए वह सुरक्षित एयर फोर्स वन विमान पर चढ़ जाते हैं और उसके बाद हाथ हिलाकर अभिवादन भी करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र 78 साल है और वह अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं।

देखें वीडियोः-

इस घटना को लेकर व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी कैरिन जिन पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन पूरी तरह से स्वस्थ हैं और सीढ़ियों पर गलत कदम पड़ने की वजह से ऐसा हुआ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें