Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीबिभव कुमार ने हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका, पढ़ें पूरी...

बिभव कुमार ने हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर हमले के मामले में बिभव कुमार ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट 14 जून को जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है। बिभव कुमार ने जमानत याचिका खारिज करने के तीस हजारी कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

7 जून को खारिज हुई थी जमानत याचिका

तीस हजारी कोर्ट ने 7 जून को बिभव कुमार की दूसरी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। तीस हजारी कोर्ट ने कहा था कि इस मामले की जांच अभी शुरुआती चरण में है और पीड़िता के मन में अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा है। कोर्ट ने कहा था कि अगर बिभव कुमार को जमानत दी गई तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है। दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था। इस मामले में स्वाति मालीवाल ने 17 मई को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था। घटना 13 मई की है।

यह भी पढ़ें-किसानों को मिली बड़ी राहत, ममता सरकार ने ट्रांसफर किए 2900 करोड़ रुपये

याचिका में की है ये मांग

दिल्ली पुलिस ने 16 मई को स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज की थी। बिभव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक और याचिका दायर की है। बिभव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है और मुआवजे की भी मांग की है। याचिका में कहा गया है कि उन्हें गिरफ्तार करते समय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए का पालन नहीं किया गया। दिल्ली हाईकोर्ट ने बिभव कुमार की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें