भोपालः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को भोपाल पहुंची जहां उन्होंने रवीन्द्र भवन में आयोजित एशिया के सबसे बड़े भारत की लोक एवं जनजातीय अभिव्यक्तियों के राष्ट्रीय उत्सव ‘उत्कर्ष’ और ‘उन्मेष’ का शुभारंभ किया। यह तीन दिवसीय उत्सव पांच अगस्त चलेगा, जिसमें देशभर के करीब 800 कलाकार इस कार्यक्रम में भाग देंगे।
इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू (President Draupati Murmu) सुबह करीब 11.30 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचे. यहां राजाभोज हवाईअड्डे पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका स्वागत किया। यहां से राष्ट्रपति मुर्मू सीधे रवीन्द्र भवन पहुंचे। यहां उन्होंने दीप जलाकर एशिया के सबसे बड़े साहित्यिक उत्सव लोक और जनजातीय अभिव्यक्ति के कला उत्सव उन्मेष और उत्कर्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान कलाकारों ने विभिन्न लोक नृत्यों की प्रस्तुति से राष्ट्रपति का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: 10 मिनट चली सदन की कार्यवाही, संसदीय कार्य मंत्री ने मांगी माफी
वहीं इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा,”हमारे देश में मौलिक एकता है. हमारे अभिनेता उन्मेष और उत्कर्ष के रूप में कुछ बेहतर लेकर आये हैं। ऐसे आयोजन पूरी दुनिया को एक साथ लाने का काम करते हैं। मध्य प्रदेश कला और संगीत की भूमि रही है। यह साहित्यकारों एवं कलाकारों की प्रिय भूमि रही है। राजशेखर, भृर्तहरि, कालिदास, बिहारी जैसे रत्न हुए हैं। मुझे उनका नाम धारण करने पर गर्व है। लता मंगेशकर और किशोर कुमार जैसे कलाकार भी इसी धरती से हैं। अटल बिहारी वाजपेई की कर्मभूमि भी यहीं रही है। साहित्य, कला और संगीत में पूरी दुनिया को एकजुट करने की ताकत है।
गौरतलब है कि उन्मेष उत्सव एशिया का सबसे बड़ा साहित्यिक सम्मेलन है। इसका आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है। उन्मेष का पहला संस्करण हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किया गया था, जबकि दूसरा संस्करण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)