MP: भोपाल में सम्मानित किए जाएंगे वृद्ध मतदाता, राज्यपाल करेंगे अभिनंदन

9

भोपाल: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day for Older Persons) के अवसर पर प्रदेश के 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही सम्मानित करेंगे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भोपाल के आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी (RCVP Noronha Academy of Administration) के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत एवं प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में भोपाल शहर के 80 वर्ष से अधिक उम्र के स्थानीय वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल-श्रीफल भेंटकर उनका अभिनंदन किया जाएगा।

80 से 100 साल के बीच 6 लाख 52 हजार 746 मतदाता

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के 6 लाख 52 हजार 746 मतदाता हैं। इसमें 2 लाख 61 हजार 58 पुरुष मतदाता एवं 3 लाख 91 हजार 680 महिला मतदाता है। प्रदेश के रीवा जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के सर्वाधिक 35 हजार 52 मतदाता हैं। इसके बाद इंदौर जिले में इस आयु वर्ग के 31 हजार 512 मतदाता है। प्रदेश के श्योपुर जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के सबसे कम 2 हजार 504 मतदाता हैं।

ये भी पढ़ें..वायुसेना के एयर शो में उमड़ी भीड़, अफरा-तफरी के बीच भीड़ ने छुड़ाए पसीने

100 या इससे अधिक उम्र के प्रदेश में 5 हजार 253 मतदाता

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 100 वर्ष या इससे भी अधिक आयु के कुल 5 हजार 253 मतदाता है। इसमें 1 हजार 492 पुरुष मतदाता एवं 3 हजार 761 महिला मतदाता हैं। प्रदेश के सीहोर जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के 318 मतदाता हैं। दूसरे स्थान पर उज्जैन जिला है जिसमें इस आयु वर्ग के 316 मतदाता है। इस आयु वर्ग के सबसे कम 13 मतदाता श्योपुर जिले में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)