Home फीचर्ड Ladli Bahna Yojana 2024 : लाड़ली बहना योजना की 10वीं किश्त जारी

Ladli Bahna Yojana 2024 : लाड़ली बहना योजना की 10वीं किश्त जारी

ladli-bhen-yojna-2024

Ladli Bahna Yojana 2024 : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav)आज बुधवार को लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) की राशि जारी करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे सीएम हाउस में बैठक करेंगे। सरकारी यात्री परिवहन सेवा प्रारंभ करने को लेकर यह बैठक होगी। इसके बाद 11 बजे मुख्यमंत्री लाल परेड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

Ladli Bahna Yojana: इस दिन भेजी जाएगी बहनों को 10वीं किश्त       

“मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान” के शुभारंभ में 11 दिसम्बर को योजना के 1.29 करोड़ हितग्राही बहनों को 10वीं किश्त के रुपये 1572.75 करोड़ रुपये खातों में भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव यह राशि भोपाल के लाल परेड मैदान पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अंतरित करेंगे।

ये भी पढ़ें: Greater Noida : 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

Ladli Bahna Yojana: दोपहर 2:30 बजे खरगोन पहुंचेगे सीएम यादव     

सीएम दोपहर 2:30 बजे खरगोन पहुंचेगे, जहां वह ग्रामीण प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन एवं किसान अधिवेशन में शामिल होंगे। इसके बाद संत सियाराम बाबा आश्रम जाकर बाबा के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानेंगे। शाम को उज्जैन में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम उनका उज्जैन में ही रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version