Bhopal Fire News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को दोपहर एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें 20 फीट तक ऊंची उठने लगी। सूचना मिलने पर दमकल की 10-12 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट हुई हैं। मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भी मौजूद है। फिलहाल लाखों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आई है।
दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू
जानकारी के मुताबिक, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में जेके रोड स्थित टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे केमिकल फैक्ट्री है, जहां दोपहर में आग लगी। सूचना मिलते ही गोविंदपुरा, पुल बोगदा, फतेहगढ़ से फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किए।
ये भी पढ़ेंः- Delhi-NCR Weather : फिर बदला मौसम, दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड
Bhopal Fire News : शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग की लपटें काफी ऊपर उठ रही हैं। वहीं, इलाके में धुआं ही धुआं है। इस वजह से मौके पर भीड़ लग गई है। अशोका गार्डन पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल रही है। आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति मच गई। इसके चलते शोरूम से कर्मचारी बाहर निकल गए। वहीं, आसपास की दुकानें भी खाली हो गई।