भोपाल: नगर परिषद की बैठक आज, विपक्ष कई मुद्दों पर घेरेगी सरकार को

30

भोपाल: नगर निगम परिषद की बैठक शनिवार को होगी। इस बैठक में नीमच में स्थापित होने वाली 15 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना और 21 मेगावाट की सौर परियोजना को लेकर हंगामा हो सकता है। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इसे फिजूलखर्ची बताया है तो पिछली बैठक में विपक्ष ने भी घेरा है। इस बार भी कांग्रेस पार्षद इस मुद्दे पर ‘नगर सरकार’ का घेराव करेंगे।

शनिवार को होने वाली नगर निगम की बैठक का एजेंडा पहले ही जारी किया जा चुका है। इसमें नीमच में स्थापित होने वाली 15 मेगावाट की पवन ऊर्जा और 21 मेगावाट की सौर परियोजनाएं शामिल हैं। वहीं, जोन-9, 10, 11, 16 व 17 में करीब 58 करोड़ रुपये के नालों के निर्माण के प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जकी व कांग्रेस पार्षद सड़क, पानी जैसे मुद्दों पर विरोध जता रहे हैं। मुद्दे पर। मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में पवन ऊर्जा परियोजना को मंजूरी दी गई है। इसके बाद से राजनीति गरमा गई है। इस मुद्दे पर विपक्ष आक्रामक हो गया है।

यह भी पढ़ें-ईडी की बड़ी कार्रवाई, शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार में TMC नेता कुंतल…

परिषद की बैठक में नेता प्रतिपक्ष व पार्षद इस मुद्दे को उठाने की बात कह रहे हैं। पवन परियोजना को पिछली बैठक में अध्यक्ष सूर्यवंशी से लौटा दिया गया था। दोबारा लाए जा रहे प्रस्ताव से भी वे नाराज बताए जा रहे हैं। परिषद में जो कार्य प्रस्ताव लाए जा रहे हैं, वे नरेला विधानसभा के हैं। इसी के चलते विपक्ष ने मेयर को ‘नरेला का मेयर’ करार दिया है. मेयर मालती राय ने भी पलटवार किया है। विपक्ष का कहना है कि परिषद की बैठक में मेयर को ‘नरेला के मेयर’ की उपाधि दी जाएगी. इस पर हंगामे की पूरी संभावना है। इसके अलावा विपक्ष शहर की अंदरूनी सड़कों, स्ट्रीट लाइट और सीवेज सिस्टम का मुद्दा भी बैठक में उठाएगा. वहीं, बल्क की जगह अलग-अलग नल कनेक्शन देने पर हंगामा हो सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)