Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डआरआरआर से क्लैश नहीं होगी ‘भूल भुलैया 2’, फिल्म की नई रिलीज...

आरआरआर से क्लैश नहीं होगी ‘भूल भुलैया 2’, फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान

मुंबईः कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म इसी साल 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि मेकर्स ने पहले इसे इसी साल 25 मार्च को रिलीज करने की घोषणा की थी, लेकिन उस दिन बिग बजट की फिल्म आरआरआर भी रिलीज हो रही है, इसलिए भूल भुलैया2 को आरआरआर से क्लैश से बचाने के लिए अब एक बार फिर से नई रिलीज डेट तय की गई है।

फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान करते हुए फिल्म निर्माताओं ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इससे जुड़ा पोस्ट शेयर किया है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म श्भूल भुलैया 2श् में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म पिछले साल 31 जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में फैली कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग समय से पूरी नहीं हो पाई थी, जिसके कारण फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया।

यह भी पढ़ेः राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होंगी अपर्णा यादव, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

भूल भुलैया 2 पहले 31 जुलाई 2020 को रिलीज होने वाली थी। फिर इसे बदलकर 19 नवंबर 2021 किया गया, लेकिन उस दिन भी यह फिल्म रिलीज नहीं की गई, जिसके बाद 25 मार्च 2022 की डेट तय की गई लेकिन आरआरआर भी उसी दिन रिलीज हो रही है, जिसकी वजह से अब यह 20 मई को आ रही है। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ वर्ष 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन मुख्य भूमिका में थे। अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ एक मलयालम फिल्म की रीमेक थी। ‘भूल भुलैया’ को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें