Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डभोजपुरी गानों से MP में गरमाई राजनीति, 'एमपी में का बा' के...

भोजपुरी गानों से MP में गरमाई राजनीति, ‘एमपी में का बा’ के जवाब में आया ‘एमपी में ई बा’

Bhojpuri songs politics MP me ka ba came response MP me e ba

भोपाल: मध्य प्रदेश में भोजपुरी गानों ने सियासी माहौल गरमा दिया है. दो दिन पहले भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने ‘एमपी में का बा’ गाना पेश कर शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमला बोला था. जहां कांग्रेस के लोग वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं, वहीं अब नेहा सिंह के इस वीडियो के जवाब में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो भाजयुमो के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुनील कुमार साहू ने बनाया है. इसमें उन्होंने नेहा सिंह को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है. सुनील साहू का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दो दिन पहले नेहा सिंह राठौड़ ने ‘यूपी में का बा’ की तर्ज पर ‘एमपी में का बा’ की पैरोडी बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उन्होंने अपने भोजपुरी गाने में प्रत्यक्ष मूत्र कांड, आदिवासी उत्पीड़न, महंगाई, बेरोजगारी, पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी, व्यापमं घोटाला आदि का जिक्र करते हुए मौजूदा एमपी सरकार को जमकर घेरा और ‘मामा’ के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तुलना उनसे की। कंस और शकुनि मामा जैसे किरदारों के साथ किया. इससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है।

यह भी पढ़ें-फिर टली लोजपा सांसद प्रिंस राज के खिलाफ ‘रेप’ मामले में सुनवाई, कोर्ट ने दिया ये आदेश…

इसके जवाब में सुनील कुमार साहू ने ट्विटर पर ‘एमपी में ई बा’ गाने के रूप में एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने शिवराज सरकार की लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, मुख्यमंत्री कन्यादान, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया है. , पेसा अधिनियम। और विकास कार्यों का जिक्र करते हुए ‘एमपी में का बा’ का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बनने का भरोसा जताया है. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर भी कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें