Home फीचर्ड भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का चुनाव लड़ने से इनकार, बीजेपी के शीर्ष...

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का चुनाव लड़ने से इनकार, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

pawan

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने चार भोजपुरी अभिनेताओं पर अपना दांव लगाया है। इनमें भोजपुरी के पावर स्टार अभिनेता पवन सिंह ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के दूसरे दिन ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

चुनाव न लड़ने का किया ऐलान

बीजेपी ने जिन चार भोजपुरी अभिनेताओं पर दांव लगाया है, उनमें से तीन दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन पहले से ही बीजेपी सांसद हैं। वहीं, बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को मैदान में उतारने का ऐलान किया है। लेकिन, पवन सिंह ने इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स हैंडल के जरिए ऐलान किया कि वह इस सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

यह भी पढ़ें-देश के पांच राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

बीजेपी का किया धन्यवाद

पवन सिंह ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ”मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।” उन्होंने यह संदेश बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग किया है।

इससे पहले शनिवार को पवन सिंह ने बीजेपी द्वारा आसनसोल से लोकसभा टिकट दिए जाने पर लिखा था, ‘शीर्ष नेतृत्व को हृदय से धन्यवाद।’ अपने ट्वीट में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े का आभार जताया था। पवन सिंह बिहार के आरा के रहने वाले हैं। बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था। फिलहाल शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version