Bhojpur Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह हदासा उस वक्त हुआ जब प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार सभी मृतक यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर घर लौट रहे थे।
Bhojpur Road Accident: आरा-मोहनिया हाइवे पर हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा राजधानी पटना से 40 किलोमीटर पहले आरा-मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलहनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। कार में सवार परिवार पटना के जक्कनपुर का रहने वाला था। मृतकों में चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
उनकी पहचान सुदामा कॉलोनी, जक्कनपुर निवासी स्वर्गीय विष्णु देव प्रसाद के पुत्र संजय कुमार (62), पत्नी करुणा देवी (58), पुत्र लाल बाबू सिंह (25), पुत्री प्रियम कुमारी (20) और पटना के कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की पुत्री आशा किरण (28) और चंद्रभूषण प्रसाद की पुत्री जूही रानी (25) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः- Bihar Road Accident : बोलेरो- कार की टक्कर की जोरदार टक्कर
महाकुंभ से लौट रहा था परिवार
हादसे की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में सवार मृतकों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां सभी मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार सभी मृतक यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर घर लौट रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)