भिवानीः हरियाणा के भिवानी जिला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सुंगरपुर गांव में प्यार में अंधे हुए एक युवक ने अपने 40 वर्षीय पड़ौसी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि सुंगरपुर गांव में रोबिन नामक युवक महेंद्र के घर में किसी लडक़ी को लेकर घुसा था।
ये भी पढ़ें..दिल्ली शराब घोटाला में ED का बड़ा खुलासा, सबूत मिटाने के लिए बदले 140 फोन
जब शाम को महेंद्र व उसका भाई राजेंद्र घर आए तो रोबिन व वो लडक़ी भाग गए। एक बार तो उन्हें लगा कि कोई भूत है, पर रोबिन को दोनों भाइयों ने पहचान लिया। जब महेंद्र ने गांव में ये बात बताई और रोबिन का नाम उजागर किया तो रोबिन ने रंजिश पाल ली। इसी को लेकर रोबीन ने महेंद्र को लाठी डंडों से पीट-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, फिर वही उसे पड़ोस के गांव कैरू के अस्पताल में ले गया, पर इलाज पूरा होने से पहले घर ले आया, जिसके बाद अगले दिन महेंद्र की मौत हो गई।
इस बीच परिजन महेंद्र का अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे पर रिश्तेदारों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। मृतक महेंद्र के चचेरे भाई सुरेश ने कहा कि ये मौत नहीं, हत्या है और जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वो शव को नहीं लेंगे। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)