Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशBhiwandi Building Collapse: भिवंडी इमारत हादसे में मृतकों की संख्या हुई आठ,...

Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी इमारत हादसे में मृतकों की संख्या हुई आठ, बिल्डर गिरफ्तार

bhivandi-building-collapse

मुंबई: ठाणे जिले में भिवंडी शहर के वालपाड़ा इलाके में वर्धमान बिल्डिंग हादसे (Vardhaman building) में सोमवार सुबह तक मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। इमारत के मलबे से अब तक 18 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। सभी घायलों का इलाज ठाणे के उपजिला अस्पताल में हो रहा है।

नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) के सब डिवीजनल आफिसर अमित सानप ने बताया कि मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ (NDRF) और टीडीआरएफ (TDRF) की टीम सावधानी से मलबा हटा रही हैं। बता दें कि 2014 में निर्मित, यह तीन मंजिला बिल्डिंग शनिवार दोपहर तकरीबन 12 बजे ढह गई थी।

मृतकों को परिजनों को 5-5 लाख देगी सरकार –

मृतकों में दो को छोड़कर बाकी की पहचान नवनाथ सावंत (40), लक्ष्मीदेवी महतो (26), सोना कोरी (4 साल), सुधाकर गवई (34), प्रवीण चौधरी (22) और त्रिवेणी यादव (40) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब इस त्रासदी में कोई भी लापता नहीं है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की राहत राशि और सभी घायलों के फ्री इलाज की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें..चीनी उत्पादन में महाराष्ट्र अव्वल, 105.27 लाख टन के साथ देश में मिला शीर्ष…

छत पर लगा था मोबाइल टावर, बिल्डर गिरफ्तार –

भिवंडी शहर के वालपाड़ा इलाके में वर्धमान बिल्डिंग का निर्माण 2014 में इंद्रपाल पाटिल ने करवाया था। इसकी छत पर मोबाइल टावर भी लगा था। नारपोली पुलिस बिल्डर इंद्रपाल पाटिल को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें