भिंड : अतिक्रमण हटाने गए नगर पालिका टीम पर हमला, धरने पर बैठे व्यापारी, लगाया ये आरोप

24

भिंड: जिले के लहार में बुधवार सुबह नगर पालिका का अमला एक मकान का अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने पहले तो विरोध किया और अमले पर हमला कर दिया। उन्होंने बगैर नोटिस के लहार विधायक के दबाव में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया।

इसके बाद आक्रोशित लोग और व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। तनाव को देखते हुए सभी थानों से पुलिस बल बुलाया गया है। उधर सीएमओ ने व्यापारी पर कार्रवाई के दौरान अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार जिले के आलमपुर के लहार नगर पालिका का अतिक्रमण विरोधी अमले ने बुधवार सुबह मुख्य मार्ग पर स्थित मोहन झा के मकान का अगला हिस्सा तोड़ दिया, जिसके बाद विवाद की स्थिति बनी। मोहन झा का कहना है कि मकान पर न्यायालय से स्टे चल रहा है, इसके बावजूद प्रशासन ने हमारा मकान तोड़ दिया। यह पूरी कार्रवाई स्थानीय विधायक गोविंद सिंह के दबाव में की गई।

कार्रवाई को लेकर मोहन झा ने लहार आरोप लगाया कि नगर पालिका सीएमओ महेश पुरोहित पर पहले भी कई बार दबाव बना चुके हैं। सीएमओ कहते हैं कि अगर मकान बचाना है तो विधायक जी की शरण में चले जाओ और आज मकान तोड़ दिया गया। इधर, सीएमओ महेश पुरोहित का कहना है कि एसडीएम आरए प्रजापति से लिखित आदेश मिला था, जिसके बाद एसडीओपी अवनीश बंसल, तहसीलदार अमित दुबे, थाना प्रभारी वरुण तिवारी सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें-बसपा ने पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी को दिखाया बाहर का रास्ता, सपा भी कर चुकी है आउट

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार-भाजपा पर साधा निशाना

घटना को लेकर स्थानीय विधायक और मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा नेता द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। जब वहां टीम पहुंची तो भाजपा के ही एक प्रदेश पदाधिकारी ने लाठियों और बंदूकों के बल पर सीएमओ और तहसीलदार पर हमला कर दिया। यहां तक कि घटना के दौरान घायल सीएमओ की रिपोर्ट भी थाने में नहीं लिखी गई। उन्होंने कहा कि जिस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे थे, उसी समय यह हमला हो रहा था।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा है कि मोहन झा के अतिक्रमण को हटाया जा रहा था, तभी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अम्बरीश शर्मा बंदूक लेकर अपने साथियों के साथ पहुंचे। अतिक्रमण हटाने में बाधा डाली। अधिकारी से मारपीट की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)