भीलवाड़ाः तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक किलोमीटर दूर तक दिख रही लपटें

35

भीलवाड़ाः राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में कलिजंरीगेट के बाहर स्थित तेल फैक्ट्री व गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। करीब छह बजे लगी आग की लपटें कस्बे में एक किलोमीटर दूर तक दिख रही थीं। समाचार दिए जाने तक मौके पर तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर नियंत्रण की कोशिशें जारी थीं।

ये भी पढ़ें..Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

कलिजंरीगेट के बाहर आबादी क्षेत्र में मुकेश कुमार लढ़ा की तेल फैक्ट्री व गोदाम स्थित है। इसमें अचानक लगी आग से निकली लपटों को देखकर लोग सकते में आ गए। पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की मदद से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। बाद में आगूंचा माइंस व भीलवाड़ा से भी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं। इनके साथ पानी के आधा दर्जन टैंकर भी आग बुझाने में लगे हुए थे।

गोदाम का दरवाजा बंद होने के कारण जेसीबी मशीन से एक तरफ की दीवार को भी तोड़ा गया। मौके पर तहसीलदार नारायणलाल जीनगर, थाना प्रभारी घनश्यामसिंह देवड़ा सहित पालिका के पार्षद गण मौजूद थे। बताया गया है कि सोमवार को ही तेल-पदार्थ वाला एक बड़ा कंटेनर यहां पर खाली कराया गया था। प्रारंभिक तौर पर लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आग किस कारण लगी है इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने फिलहाल कुछ भी नहीं बताया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)