Raipur: भिलाई इस्पात संयंत्र में श्रमिक की मौत के मामले में डीजीएम निलंबित

0
35

रायपुर: भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के ब्लाॅस्ट फर्नेस में बुधवार को हुए हादसे में ठेका श्रमिक की मौत के मामले में डीजीएम को निलंबित किया गया है। गुरुवार को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में डीजीएम को दोषी पाते हुए संयंत्र प्रबंधन ने निलंबित कर दिया, साथ ही प्रबंधन ने मृतक श्रमिक की पत्नी को नौकरी दिए जाने का आश्वासन पत्र सौंपा है। इस मामले की जांच छत्तीसगढ़ शासन के डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ने जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें..ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मद्देनजर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, देखें अपना…

उल्लेखनीय है कि बुधवार को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में एक हादसा हो गया था, जिसमें ठेका कंपनी मेसर्स अमन कंस्ट्रक्शन के दो श्रमिक परमेश्वर सिक्का (26 वर्ष) एवं राहुल उपाध्याय (32 वर्ष) झुलस गए थे, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल सेक्टर- 9 अस्पताल ले जाया गया, जहां राहुल उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की सुबह मृतक राहुल के परिजन अस्पताल की मरच्युरी के बाहर खड़े हो गए थे।

राहुल की मौत की जानकारी मिलने के बाद श्रमिक संगठन के सदस्य और पदाधिकारी भी वहां पहुंचे और उन्होंने मृतक के आश्रित परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन शुरु कर दिया। संगठन के पदाधिकारी आश्रित के परिवार को तत्काल मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये दिए जाने की ठेका कंपनी अमन कंस्ट्रक्शन के संचालक से की है। इस घटना के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) प्रबंधन ने मैकेनिकल के डीजीएम केएसएनआर रमेश को तत्काल निलंबित कर दिया है।

घटना की जानकारी लगने के बाद अस्पताल परिसर में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के अधिकारी एवं पुलिस भी पहुंच गई थी। मौके पर पीड़ित परिवार एवं संयंत्र के अफसरों की बातचीत हुई। इसके बाद दिवंगत श्रमिक की पत्नी रमा उपाध्याय के नाम संयंत्र प्रबंधन ने अनुकंपा नियुक्ति का आश्वासन पत्र दिया। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के डिप्टी डायरेक्टर केके द्विवेद्वी ने कहा बीएसपी में हुए हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। आग ज्वलनशील गैस की वजह से लगी अथवा कुछ और वजह थी, सुरक्षा उपायों आदि की भी जांच में रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)