खेल Featured

टोक्यो पैरालंपिक में पदक जीतकर भाविना पटेल ने रचा इतिहास, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक में रविवार को भाविना पटेल टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत को पहला पदक दिलाया। खेल दिवस के मौके पर भारत की बेटी की इस कामयाबी पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम नेताओं ने बधाई दी है।

ये भी पढ़ें..जेल में बंद पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर के खिलाफ एक और मामला दर्ज

बता दें कि भाविना पटेल को टोक्यो पैरालंपिक की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में चीन की झोउ यिंग के खिलाफ 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अपने पहले ही पैरालंपिक में भाविना रजत पदक जीतने में कामयाब रहीं। भारत की ओर से टेबल टेनिस में पैरालंपिक में पदक जीतने वाली वह पहली खिलाड़ी बन गई हैं। भाविना के पिता गुजरात के मैहसाणा में परचून की दुकान चलाते हैं।

https://twitter.com/Tokyo2020hi/status/1431824513675644932?s=20

राजनेताओं ने दी बधाई

राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, भाविना पटेल ने पैरालिंपिक में रजत पदक जीत कर भारतीय दल और खेलप्रेमियों को प्रेरित किया है। आपके असाधारण दृढ़ संकल्प और कौशल ने भारत को गौरवान्वित किया है। इस असाधारण उपलब्धि पर आपको मेरी बधाई।

https://twitter.com/narendramodi/status/1431814613935394816?s=20

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, टोक्यो पैरालंपिक्स में महिला टेबल टेनिस में रजत पदक जीतने पर भाविना पटेल को हार्दिक बधाई। आपकी सफलता भारतीय दल और देश की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी। भावी सफलताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, असाधारण भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया। वह एक ऐतिहासिक रजत पदक घर ला रही हैं। उसके लिए उन्हें बधाई। उनकी जीवन यात्रा प्रेरित करने वाली है और अधिक युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)