बिजनेस

12,895 करोड़ में सिंगटेल से 3.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी भारती टेलीकॉम

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम 2.25 अरब सिंगापुर डॉलर (करीब 12,895 करोड़ रुपये) में सिंगटेल से 3.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। दूरसंचार परिचालक एयरटेल के मुताबिक यह सौदा 90 दिनों में पूरा होगा। भारती एयरटेल ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सिंगटेल और उसके सहयोगियों ने करीब 2.25 अरब सिंगापुर डॉलर में लगभग 3.33 फीसदी शेयर भारती टेलीकॉम (बीटीएल) को हस्तांतरित करने के लिए एक समझौता किया है।

ये भी पढ़ें..Accident in Karnataka: कर्नाटक के तुमकुर में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत 13 घायल

इसके बाद भारती एयरटेल में सिंगटेल और भारती टेलीकॉम की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी बढ़कर क्रमशः लगभग 10 फीसदी और 6 फीसदी हो जाएगी। कंपनी ने जारी एक बयान में बताया कि भारती टेलीकॉम और सिंगटेल ने भारती एयरटेल में अपनी हिस्सेदारी बराबर करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई है। भारती एयरटेल में 3.33 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद बीटीएल कंपनी में सिंगटेल की हिस्सेदारी घटकर 29.7 फीसदी पर आ जाएगी। सिंगटेल इस स्टेक को बेचकर जुटाए गए पैसों से अपना कर्ज चुकाने और 5जी नेटवर्क पर खर्च करेगी।

सिंगटेल ने एक बयान में कहा कि लेन-देन के बाद सिंगटेल समूह की भारती एयरटेल में 29.7 प्रतिशत की प्रभावी हिस्सेदारी होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत लगभग 1.26 लाख करोड़ रुपये है। वहीं मित्तल ने कहा, ‘‘इस आपसी लेनदेन के बाद भारती टेलीकॉम के पास एयरटेल में नियंत्रित शेयर होंगे। भारती एंटरप्राइजेज और सिंगटेल समय के साथ एयरटेल में अपनी प्रभावी हिस्सेदारी को बराबरी पर लाने की दिशा में काम करेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि भारती टेलीकॉम (बीटीएल) का स्वामित्व भारती समूह के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के परिवार और सिंगापुर की टेलीकॉम कंपनी सिंगटेल के पास है। भारती टेलीकॉम में सिंगटेल की फिलहाल 50.56 फीसदी और मित्तल परिवार की 49.44 फीसदी हिस्सेदारी है। भारती टेलीकॉम के पास देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल में 35.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सिंगटेल की एयरटेल अफ्रीका के आंशिक विनिवेश की भी योजना है। इस सौदे से सिंगटेल को लगभग 3,439 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)