जयपुरः राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को आठवां दिन है। आठवें दिन यात्रा बूंदी जिले से शुरू होकर सवाईमाधोपुर जिले में पहुंची। खंडार क्षेत्र के पीपलवाड़ा में लंच के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ आज केवल महिलाओं को समर्पित की गई, लेकिन भारी भीड़ के चलते महिला शक्ति पदयात्रा को मिक्स कर दिया गया। राहुल की यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनकी बेटी मिराया भी शामिल हुईं। यात्रा में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थन में जमकर नारे लगे।
ये भी पढ़ें..Barmer: केमिकल फैक्ट्री में टैंकर से गैस रिसाव, 6 लोगों की तबीयत बिगड़ी
वहीं यात्रा के सवाई माधोपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राहुल गांधी के साथ कदमताल किए। यात्रा के दौरान सचिन पायलट के समर्थक उनके कटआउट लेकर साथ चले और पायलट के समर्थन में जमकर नारे लगाए। राहुल गांधी की यात्रा अब पायलट के समर्थकों की ज्यादा संख्या वाले इलाके में है। यात्रा में पायलट समर्थकों की संख्या ज्यादा हैं। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं से गहलोत सरकार की योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया और सरकार की ओर से महिलाओं के लिए क्या-क्या स्कीम चलाई जा रही है उनकी भी जानकारी ली।
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं हैं। कांग्रेस नेताओं को इसके लिए क्षेत्रवार महिलाओं को पदयात्रा में लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। यात्रा में, मंत्री ममता भूपेश, महिला आयोग की चेयरमैन रेहाना रियाज, कृष्णा पूनियां, साफिया जुबेर, इंदिरा मीणा, दिव्या मदेरणा, अर्चना और शर्मा ज्योति खंडेलवाल भी हुईं।
इससे पहले सोमवार सुबह बूंदी जिले के केशोरायपाटन के बबई से सुबह 6 बजे यात्रा शुरू हुई थी। करीब 15 किलोमीटर का सफर तय करके सुबह 10 बजे सवाई माधोपुर जिले के खंडार में प्रवेश कर गई और यहां पर सवाई माधोपुर के पीपलवाड़ा में यात्रा का लंच ब्रेक हुआ। अब यात्रा दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी और शाम 6:30 बजे सवाई माधोपुर के कुस्तला भगत सिंह चौराहे पर नुक्कड़ सभा के साथ विराम लगेगी और रात्रि विश्राम भी यहीं होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)