Featured राजस्थान राजनीति

Rajasthan New CM: फोटो सेशन तक गुमनाम रहे भजन लाल की बदल गई किस्मत

Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma, जयपुरः संघ पृष्ठभूमि वाले सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को शायद मंगलवार शाम तक इस बात का अहसास नहीं था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी ताजपोशी होने वाली है। शायद इसीलिए बीजेपी दफ्तर में हुई विधायकों की ग्रुप फोटो में वह आखिरी लाइन में खड़े नजर आए। बाद में विधायक दल की बैठक में बीजेपी आलाकमान द्वारा तय किए गए नाम की घोषणा की गई और भजनलाल शर्मा के नाम पर सभी ने सहमति जताई।

फोटो शूट में सबसे आखिरी पंक्ति में खड़े थे भजनलाल शर्मा

भजनलाल शर्मा मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। वे प्रदेश महासचिव के पद पर भी थे। प्रदेश मुख्यालय में बैठक से पहले सभी विधायकों का राजनाथ सिंह के साथ ग्रुप फोटो सेशन हुआ। फोटो सेशन के दौरान वसुंधरा राजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ठीक बगल में बैठी थीं। भजनलाल शर्मा आखिरी पंक्ति में खड़े थे। उपमुख्यमंत्री बनाए गए नेता दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा दूसरी पंक्ति में थे, जबकि वासुदेव देवनानी पहली पंक्ति में बैठे थे। ये भी पढ़ें..Rajasthan New CM: रायपुर में भव्य समारोह में CM संग मंत्रिमंडल लेगा शपथ

वसुंधरा राजे ने भजनलाल के नाम पर रखा प्रस्ताव

राजनाथ सिंह नए मुख्यमंत्री का नाम लेकर आए। बैठक से पहले उन्होंने होटल में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से वन-टू-वन बातचीत की। दोनों के बीच करीब दस मिनट तक बातचीत चली। इसके बाद कुछ देर तक सभी नेताओं के बीच चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, विधायक दल की बैठक से ठीक पहले नए सीएम के नाम की जानकारी वसुंधरा को दी गई। वो वसुंधरा राजे ही थीं जिन्होंने भजनलाल को विधायक दल का नेता बनने का प्रस्ताव दिया था। Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma बीजेपी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चयन के जरिए ब्राह्मण, राजपूत और दलित समुदाय को लुभाया है। ब्राह्मण को मुख्यमंत्री और राजपूत को उपमुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने सामान्य वर्ग को भी बड़ा संदेश दिया है। वहीं, प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाकर दलितों के बीच मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश की गई है। तैंतीस साल बाद किसी ब्राह्मण चेहरे को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस के हरिदेव जोशी तीन बार राजस्थान के सीएम रह चुके हैं। पहले वह 1973 से 1977 तक, फिर 1985 से 1988 तक और फिर 1989 से 1990 तक सीएम रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)