छत्तीसगढ़ Featured आस्था

बाबा भैरव की नगरी में शुरू हुआ भैरमगढ़ मेला, दूर-दूर से आए सैकड़ों भक्त

bhairamgad mela

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ (Bhairamgarh) को बाबा भैरव की नगरी कहा जाता है। यहां मंगलवार को वार्षिक जातरा का आयोजन हुआ। जिसमें आस-पास के गांवों से आमंत्रित देवी-देवता भी शामिल हुए, वहीं भैरमगढ़ (Bhairamgarh) समेत आस-पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में भक्त आस्था भाव के साथ बाबा भैरव के दरबार में जुटे।

वार्षिक अनुष्ठान तीन दिनों तक जारी रहेगा। मंगलवार को जातरा का आयोजन किया। इसके साथ ही बाबा भैरव, ग्राम देवता की पूजा विधान के बाद आमंत्रित देवी-देवताओं को सेवा-सत्कार परंपरानुसार करते उन्हें विराजमान कराया गया।

यह भी पढ़ेंः-नवनीत राणा व रवि राणा को सेशन कोर्ट से नहीं मिली…

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को अनुष्ठान के दूसरे दिन परंपरानुसार मड़ई का आयोजन किया जाएगा। अनुष्ठान के प्रमुख शिव समरथ और सभी परगानाओं के मार्गदर्शन में वार्षिक अनुष्ठान को परंपरागत तरीके से मनाया जायेगा। पहले दिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भक्तों के साथ पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडु ने भी बाबा भैरव सहित आमंत्रित देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि की कामना की। गुरूवार को मेले में आमंत्रित देवी-देवताओं को परंपरानुसार विदाई पश्चात वार्षिक अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)