मुख्तार अंसारी पर खर्च हुए 55 लाख रुपये कैप्टन अमरिंदर सिंह से वसूलेगी भगवंत मान सरकार

186

 Bhagwant-Mann-Arminder-Singh

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ( Bhagwant-Mann – Arminder-Singh) ने रविवार को कहा कि सरकार राज्य की जेलों में खतरनाक अपराधी मुख्तार अंसारी के आरामदायक प्रवास पर खर्च किए गए 55 लाख रुपये का भुगतान नहीं करेगी और यह पैसा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा से वसूल करेगी। मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा कि यह राज्य तथा उसके लोगों के खिलाफ एक गंभीर अपराध है और इसमें शामिल लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी।

सीएम ने कहा यह जनता के पैसे की खुली लूट

सीएम मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह और रंधावा दोनों ही उन कारणों से भली-भांति परिचित हैं, जिन्होंने कुख्यात गैंगस्टर को पंजाब की जेलों में आराम से रहने के लिए उदारता प्रदान की। मान ने कहा कि राज्य करदाताओं का पैसा इस तरह से क्यों बर्बाद करे। उस समय सत्ता में रहने वालों का अंसारी के साथ मजबूत संबंध था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जनता के पैसे की खुली लूट है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पिछली सरकारों के सबसे अच्छे ज्ञात कारणों से इस कुख्यात अपराधी को पूरी सुख-सुविधा के साथ रोपड़ जेल में रखा गया था।

ये भी पढ़ें..World Cup 2023: भारत में विश्व कप खेलने के लिए छटपटा रहा पाकिस्तान, PCB ने उठाया ये बड़ा कदम

मान ने कहा कि आरामदायक प्रवास सुनिश्चित करने के अलावा, राज्य सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि कट्टर अपराधी को जेल के अंदर किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि तत्कालीन सरकार ने जेल में बंद इस अपराधी के हितों की रक्षा के लिए करदाताओं के 55 लाख रुपये खर्च कर दिये।

उन्होंने कहा कि जनता के पैसे की यह नृशंस लूट पूर्णतया अनुचित एवं अवांछनीय है। आम आदमी के पैसे की यह खुली लूट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह और रंधावा को यह पैसा अपनी जेब से देना होगा, अन्यथा इस पैसे की वसूली के लिए उनकी पेंशन और अन्य लाभ रोक दिये जायेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)