Uttarkashi Flood: जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री धाम में भगीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से स्नान-घाटों के ऊपर नदी का पानी बहने की वजह से संभावित खतरों को देखते हुए सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता को तत्काल मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता को सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने दिए कड़ी निगरानी के आदेश
बता दें, जिलाधिकारी ने इस मामले में एक आदेश जारी करते हुए कहा कि, गंगोत्री में घाटों पर तात्कालिक सुरक्षा के उपाय करने के साथ ही इसके लिए मौके पर पर्याप्त संसाधनों की तैनाती कर वस्तुस्थिति के संबंध में नियमित रूप से सूचना उपलब्ध कराई जाय। साथ ही गंगोत्री में घाटों के पास पर्याप्त संख्या में पुलिस व एसडीआरएफ कार्मिकों की तैनाती की जाए और 24 घंटे cctv की मदद से निगरानी की जाए।
बुरी तरह से जाम में फंसी गाड़ियां
उधर यमुनोत्री क्षेत्र में आज की स्थिति सामान्य रही। बता दें, जानकीचट्टी में शुभम होटल के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग को खोलकर वहां फंसे यात्रा वाहनों को उनके गंतव्य के लिए रवाना करा दिया गया। वहां पर करीब 40 मीटर सड़क नदी के कटाव से बह गई थी और इससे आगे विभिन्न पार्किंग स्थलों पर लगभग एक सौ छोटे-बड़े वाहन जाम की समस्या से जूझ रहे थे।