बिहार Featured

Bhagalpur: प्रेमिका की जिद के आगे झुके दारोगा जी, थाने में हुई शादी, पुलिसवाले बने बाराती

bhagalpur-sub-inspector-marriage भागलपुरः जिले की महिला थाने की पुलिस एक अनोखी शादी की गवाह बनीं, यहां एक सब इंस्पेक्टर (दारोगा) ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को साक्षी मानकर अपनी प्रेमिका से शादी (bhagalpur sub-inspector marriage) रचाई। यह एक ऐसा मामला है, जहां एक दारोगा को अपनी प्रेमिका की मंजिल तक पहुंचने की जिद के आगे झुकना पड़ा और आखिरकार युवा दारोगा को अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए राजी होना पड़ा।

दारोगा बनते ही प्रेमिका को भूला

दरअसल बिहार के भागलपुर जिले में एकचारी थाना क्षेत्र के टपुआ दियारा गांव के रहने वाले मनोज कुमार उर्फ गौरव का उसी गांव की रहने वाली वंदना के साथ पिछले 6 सालों प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच, गौरव अवर निरीक्षक की परीक्षा पास कर दारोगा बन गया। दारोगा बनते ही गौरव ने अपनी प्रेमिका को भूला दिया। गौरव के लिए इधर-उधर से रिश्ते भी आने लगे। इधर, वंदना अपने प्यार को किसी हाल में भूलना नहीं चाहती थी। वंदना ने अपने प्यार को किसी भी हाल में अपना बनाने की जिद ठान ली। ये भी पढ़ें..72 Hoorain Trailer: ’72 हूरें’ में दिखेगा आतंकवाद का काला सच, डिजिटल रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर उन्होंने इसके लिए थाना में आवेदन दिया और पुलिस अधीक्षक के पास भी पहुंच गई। वंदना ने महिला थाना में एक आवेदन देकर गौरव पर यौन शौषण का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद गौरव के परिजनों ने इसके लिए एक सप्ताह की मोहलत मांगी। गौरव के बड़े भाई भरत ने बताया कि अखबार और समाचार पत्रों से उन्हें गौरव और वंदना के रिश्ते की जानकारी मिली है। इसके बाद वे लोग तुरंत शादी के लिए तैयार हो गये। bhagalpur-sub-inspector-marriage

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर की शादी

मंगलवार को थाने पहुंचकर उसने लड़की के परिजनों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इस दौरान महिला थाना प्रभारी गुंजन पासवान ने दोनों को विधिवत शादी कराकर थाना परिसर से विदा किया। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन ने भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के सामने एक-दूसरे के साथ रहने की कसम खाई। फिर दारोगा ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर सिन्दूरदान की रस्म अदा की। महिला थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष गुंजन पासवान ने बताया कि मामले को लेकर महिला थाने में आवेदन दिया गया था, लेकिन लड़के पक्ष के लोगों ने एक सप्ताह का समय मांगा था। इसके बाद मंगलवार को दोनों पक्षों में बातचीत हुई और फिर दोनों शादी (bhagalpur sub-inspector marriage) के बंधन में बंध गए। वहीं वंदना के भाई वकील ने बताया कि वह इस शादी से काफी खुश हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)