मध्य प्रदेश Featured

Bhagalpur Cylinder Blast: भागलपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, आधा दर्जन से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त

भागलपुरः एमपी के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मोहल्ले में गुरुवार को खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से भयानक आग लग गई। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि कैलाश नामक शख्स के घर में यह धमाका हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक कैलाश केरोसिन तेल का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार करता था और इसकी भनक मोजाहिदपुर पुलिस को नहीं थी। थाना के महज एक किलोमीटर की दूरी पर हो रहे केरोसिन तेल का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार पर स्थानीय लोग आक्रोश भी दिखा।

ये भी पढ़ें..‘India Lockdown’ का ट्रेलर रिलीज, भावुक कर देगी कोरोना महामारी के दौरान की लोगों की बेबसी

लोगों ने करीब दो घंटे तक आग पर काबू पाने की कड़ा प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। घटना के बाद शहर धुआं धुआं हो गया। वहीं इस धमाके से आसपास के आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों का कहना था कि शहर के रिहायशी इलाके में केरोसिन तेल का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार पुलिस की मिलीभगत से हो रही है।

हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मोजाहिदपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन फौरन वहां से लौट आए। उधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की छह छोटी बड़ी गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान हैरान करने वाली सबसे बड़ी बात यह रही कि पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन वहां से आई। इधर अवैध किरासन तेल का कारोबार करने वाले कैलाश घटना के बाद से फरार है।

सवाल अब यह उठ रहा है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी वरीय अधिकारी घटनास्थल पर क्यों नहीं पहुंची। सवाल उठ रहा है कि रिहायशी इलाके में इतने बड़े पैमाने पर आखिरकार केरोसिन तेल का काले कारोबार कैसे चल रहा था? क्या इसकी जानकारी मोजाहिदपुर पुलिस को रहते भी उन्होंने कार्रवाई नहीं की। हालांकि इस हादसे में गनीमत रहा कि किसी की जान माल की क्षति नहीं हुई।

घटना में सिर्फ एक लोग जख्मी हुए। जिसका इलाज निजी अस्पताल के बाद जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने यह भी देखा कि वहां पर बड़े-बड़े 6-7 ड्रम तेल का पड़ा हुआ था। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजबलीचक में ब्लास्ट में 15 लोगों ने अपनी जान को गंवा दी थी। पुलिस ने कई एंगल से जांच की। अवैध पटाखा बनाने वाले लोगों के ऊपर ममला दर्ज कर उन पर कार्रवाई भी की। लेकिन अवैध तरीके से जानलेवा पदार्थ को बनाने में लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)