बिहार

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिरों में BJP का सफाई अभियान

भागलपुरः अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर BJP नेताओं ने मंदिरों में स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया है। इसी के चलते बिहार के मंदिरों में रविवार को भाजपा के तमाम नेता सफाई करते दिखे। वहीं भागलपुर के मुसहरी घाट स्थित शबरी मंदिर में सफाई की गई। बता दें कि भाजपा द्वारा 14-22 जनवरी तक तीर्थ स्थलों और मंदिरों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई किया जा रहा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पार्टी के इस कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने आज ऐतिहासिक शबरी मंदिर से की और यहां स्वच्छता अभियान में शामिल होने का भी उन्हें सौभाग्य मिला। आज इस कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। हमारे ऋषि-मुनियों ने सदैव युवा शक्ति को सर्वोपरि माना है। बीजेपी कार्यकर्ता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक सफाई अभियान चलाएंगे। ये भी पढ़ें..Delhi-NCR की हवा फिर हुई जहरीली, बढ़ते प्रदूषण के बीच ग्रैप-3 लागू, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध जिला कार्यक्रम प्रभारी अभय घोष सोनू ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को प्रतिबिंबित करने वाले इस अभियान के उद्देश्यों को गति देकर इसके क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, बंटी यादव, स्वेता सिंह, राजेश टंडन, जिला मीडिया प्रभारी प्रणिक वाजपेई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)