Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमभारत- बांग्लादेश सीमा पर चार भारतीय गिरफ्तार, नशीली टैबलेट और कैट फिश...

भारत- बांग्लादेश सीमा पर चार भारतीय गिरफ्तार, नशीली टैबलेट और कैट फिश जब्त

नई दिल्लीः उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सबसे पहले सीमा सुरक्षा बल के सीमा चौकी कतरैल पर तैनात 122 बटालियन के सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय नागरिक को भारत से बांग्लादेश में तस्करी के इरादे से सीमा पर संदिग्ध घूमते वक्त पकड़ा। आरोपित का नाम सिद्दीक मंडल है। तलाशी के दौरान उसके पास से जवानों ने 500 प्रतिबंधित टैबलेट जब्त की हैं। आरोपित को शनिवार को आगे की कार्रवाई के लिए थाना तपन को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें..शूटिंग से समय निकाल सलमान-कैटरीना ने की तुर्की के मंत्री से मुलाकात

बता दें कि कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 45 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के सीमा चैचौकी भूतबारी के सीमा प्रहरीयों ने बड़ी संख्या में बांग्लादेशी कैट फिश सीड्स के साथ तीन भारतीय नागरिकों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम मोहम्मद जाकिम उल हक, नरेश मल्लिक और रंजन कुमार सरकार है।

आरोपितों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे सीमा पर कैट फिश के बीज को बोलेरो पिकअप वाहन में अवैध रूप से कोलकाता मछली बाजार में बेचने हेतु जा रहे थे। आरोपितों के पास से कैट फिश के बीज, बोलेरो पिकअप वाहन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, पेट्रोल कार्ड और भारतीय मुद्रा 21,210 रुपये बरामद की गई है। पकड़े गए भारतीय नागरिकों को जब्त समानों के साथ थाना कुचलीबाड़ी को सौंप दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें