मध्य प्रदेश Featured लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने इस सीट पर बदली मतदान की तारीख, जानें अब कब होगी वोटिंग ?

Betul Lok Sabha Seat

Betul Lok Sabha Seat , बैतूलः भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव की तारीख बदल दी है। दरअसल बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। अब चुनाव की नई तारीख तय कर दी गई है। अब यहां 7 मई को मतदान होगा। बैतूल में पहले दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था।

अब सात मई को होगा मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बैतूल संसदीय क्षेत्र में 7 मई को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्टोरेट सभागार में स्थाई समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने बैतूल संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

गौरतलब है कि बैतूल संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद बैतूल में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आगामी आदेश तक मतदान स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद चुनाव आयोग को मतदान स्थगित होने की सूचना दिए जाने के बाद ईसीआई की ओर से नामांकन और मतदान की तारीख की घोषणा की गई।

ये भी पढ़ेंः- Bihar Politics: जमुई में इस बार NDA का 'चिराग' जलाए रखना बड़ी चुनौती, जानें कहां फंस रहा पेंच

केवल बसपा प्रत्याशी के लिए होगी नामांकन प्रक्रिया

जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यवंशी ने निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नामांकन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन प्रक्रिया केवल बहुजन समाज पार्टी द्वारा नामांकित उम्मीदवार के लिए होगी। नामांकन के संबंध में अधिसूचना 12 अप्रैल, शुक्रवार को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है। नामांकन प्रपत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)