मध्य प्रदेश Featured क्राइम

आर्मी जवान ने बुजुर्ग मां-बाप के साथ की क्रूरता, रातभर ठंडे पानी में रखा, पेशाब तक पिलाई…

betul-army-soldier-beats-old-parents. बैतूलः मध्य प्रदेश (MP) के बैतूल जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सेना के एक जवान ने अपने माता-पिता पर इतना अत्याचार किया कि अब वे अस्पताल में भर्ती हैं। बेटे ने बूढ़े मां-बाप को बेहरमी से पीटा, कड़ाके की ठंड में पूरी रात घर से बाहर रखा और उन पर पानी डालता रहा। जब पिता ने पीने के लिए पानी मांगा तो उन्हें पेशाब पीने को दिया । जब उनका इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने अपने पिता की मूंछें काट दीं।

शराब पीकर घर आया था जवान

मामला जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम टेमझिरा का है, जहां यह घटना रविवार रात की है, लेकिन इसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पीड़ित बुजुर्ग मलूकचंद (74) पुत्र काली सूर्यवंशी और पत्नी मंगली बाई मलूकचंद निवासी तेमझिरा ने बताया कि उनका बेटा प्रभु सूर्यवंशी सेना में नौकरी करता है। वह छुट्टी पर आये थे। गत 10 दिसंबर को वह रात में शराब पीकर आया और हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा। जब हमने गाली देना बंद करने से मना किया तो उसने हम दोनों को डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। ये भी पढ़ें..लिव इन पार्टनर ने सेक्स करने से किया इनकार, प्रेमी ने कैंची घोंपकर उतारा मौत के घाट

रातभर ठंडे पानी ने नहलाया

पूरी रात हमें बाहर ठंड में रखा और हमारे ऊपर ठंडा पानी डालते रहे। जब उसने पानी मांगा तो उसने उसे पेशाब पिला दिया। पिता ने बताया कि यह तीसरी बार है जब उनके बेटे ने उन्हें पीटा है। जब भी वह छुट्टी पर आता है तो मारपीट करता है। वह पैसों की मांग करता है। हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो।' 10 दिसंबर को भी मारपीट की। घटना होते हुए गांव के कुछ लोगों ने भी देखा। गांव वालों ने हमें बचाया और अस्पताल पहुंचाया।

पेशाब पिलाने की बात भी आई सामने

मामले में मुलताई थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि वृद्ध दंपत्ति ने रिपोर्ट करते समय सिर्फ मारपीट की बात बताई थी। बाद में पेशाब पिलाने की बात भी सामने आई। दोनों के बयान लिए जाएंगे और अगर वे मान गए तो मामले में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। फिलहाल आरोपी प्रभु सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 323, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)