लाइफस्टाइल

Propose day: प्यार का इज़हार करते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान

Propose day 2024 : प्यार के इस सप्ताह की शुरुआत तो हो गई है। पहले दिन रोज डे मनाया गया। वहीं इस सप्ताह के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी युगल एक दूसरे को अपने दिल की बात बताते हैं। हालांकि, वैलेंटाइन वीक का हर दिन आशिकों को मौका देता है कि वह अपने प्रिय के साथ यह दिन सेलिब्रेट करके उनसे इज़हार ए इश्क कर सकें। लेकिन प्रपोज डे का दिन अपने प्रेमी से प्यार का इज़हार करने के लिए खास है। इस दिन आप हिम्मत जुटा कर कह दें कि, आप उनसे प्यार करते हैं।

अगर आप भी करने जा रहे हैं अपने प्यार का इज़हार तो इन बातों का रखें ध्यान

1-I LOVE YOU कहना मुश्किल नहीं होता है। लेकिन जरुरी है कि, आप अपने प्यार का इज़हार करने के लिए सही जगह और सही समय चुनें। 2-अगर आप अपने दिल की बात अपने प्रेमी से करने जा रहे हैं तो ध्यान दें कि, वहां आप दोनों के अलावा कोई तीसरा मौजूद न हो। 3-कोई कितना भी मॉडर्न क्यों न हो पर आपको ध्यान देना चाहिए कि, दिल की बात कहने में आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। 4-बेहद जरुरी है कि, आप सामने वाले को कंफर्टेबल महसूस करायें इसके बाद ही दिल की बात कहें। 5-प्यार का इजहार करते समय कुछ ऐसा न कहें या करें जो उन्हें पसंद न आए। 6-किसी से प्यार का इजहार करने से पहले ये जान लें कि, कहीं वो किसी अन्य के साथ रिलेशनशिप में तो नहीं है। अगर ऐसा है तो आप अपने दिल की बात कहने से बचें। 7-पार्टनर को ये एहसास दिलाएं कि, वो औरों से अलग है और आपके लिए इतने स्पेशल क्यों हैं। 8-प्यार का इज़हार करना बेहद खास पलों में से एक होता है। इसलिए आप ड्रेसअप होकर जाएं इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। यह भी पढ़ेंः-वैलेंटाइन पर प्लान कर रहें हैं ट्रिप, तो जरूर देख लें IRCTC का ये खास पैकेज 9-प्रपोज करते समय आप लाल गुलाब के फूल लेकर जाएं ये सामने वाले पर अच्छा प्रभाव डालता है। 10-सिर्फ शब्दों से बोलकर ही नहीं बल्कि उसे महसूस कराएं कि आप उनके लिए बेहद खास है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)