मकर संक्रांति से पहले बंगाल में कड़ाके की ठंड शुरू, तापमान पांच डिग्री तक गिरा

45

Bengal Weather update: मकर संक्रांति के दिन गंगा सागर में आस्था की डुबकी लगाने से पहले महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कई हिस्सों में बढ़ी ठंड

दो दिन पहले यह तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से अधिक था और महज 48 घंटे में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट के कारण कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड बढ़ गयी है। अधिकतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री कम 22.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि शीतलहर के कारण कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड बढ़ गई है।

यह भी पढ़े-CM नीतीश आज 26 हजार शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, गांधी मैदान में तैयारी पूरी

क्या कहा मौसम विभाग ने

अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में पहले से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच होने के कारण ठंड अधिक पड़ रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सप्ताह के अंत तक तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)