देश Featured टॉप न्यूज़ बंगाल

Bengal Ration Scam: ईडी अधिकारियों पर हमला केस में आज आएगा हाई कोर्ट का फैसला

Bengal Ration Scam: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बीते दिनों छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमला किया गया था। इसके बाद से ये मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब इसी बीच इस मामले को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय आज यानी बुधवार को फैसला सुनाने वाली है। केंद्रीय एजेंसी ने गत पांच जनवरी को हाई कोर्ट में याचिका लगाकर अपने अधिकारियों पर भीड़ के हमले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का अनुरोध भी किया था।

एजेंसी को पश्चिम बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं

ईडी ने कहा है कि, उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में जब वे तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी लेने गए थे, उसी दौरान तो उन पर हुए हमले में उनके तीन अधिकारी घायल हो गए थे और उनका सामान भी ‘लूट’ लिया गया था। इसके बाद अब एजेंसी के वकील ने हमले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया है और दावे में कहा है कि, केंद्रीय एजेंसी को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर भरोसा नहीं है। Delhi Cold Wave: कोहरे से थमी दिल्ली की रफ्तार, 120 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित, कई ट्रेनें लेट

आज आएगा फैसला

बीते दिन यानी मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने कहा कि वह ईडी की याचिका पर बुधवार को आदेश पारित करेंगे। ईडी राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में बांग्लादेश सीमा से कुछ किलोमीटर दूर संदेशखाली स्थित शाहजहां शेख के घर की तलाशी लेने गई थी। हाई कोर्ट ने पुलिस की भूमिका पर नाराजगी जाहिर की है और प्राथमिकी में लगाई गई धाराओं को भी बहुत कमजोर बताया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)